नेताओं की औलादें भी चाट रहीं थीं हनी
- सांसद और उनके पुत्र एक ही भहिला पर ही फिदा
- केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम भी उछल
रविन्द्र जैन
भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सबसे तेज और सटीक खबरें इंदौर से प्रकाशित प्रजातंत्र अखबार एवं न्यूज 18 की वेबसाइट पर पढऩे को मिल रही हैं। प्रजातंत्र ने आज खबर दी है कि प्रदेश के एक सांसद और उनके पुत्र दोनों ही एक महिला पर आसक्त थे। आज न्यूज 18 वेबसाइट ने चौकाने वाली खबर दी है कि एक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने भी जमकर हनी चाटा है। केंद्रीय मंत्री ने बेटे को बचाने मोटी रकम भी फूंकी है।
इस मामले में गठित एसआईटी के हवाले से प्रजातंत्र ने शुक्रवार को खबर दी कि एक सांसद और उनके पुत्र के कॉल डिटेल इन महिलाओं से लंबी-लंबी बात करने के मिले हैं। मजेदार बात यह है कि सांसद महोदय जिस महिला से देर रात तक अश्लील बातें करते थे उसी से उनका बेटा भी वैसी ही बातें करता था। वैसे जिस सांसद की ओर इशारा किया गया है वे पिछले साढ़े 3 दशक से सिद्धांतवादी जीवन जीने का दावा करते रहे हैं। इनके भाषण किसी प्रवचन से कम नहीं लगते हैं। लेकिन अब लगता है कि सारे भाषण और प्रवचन कार्यकर्ताओं के लिए थे खुद और उनके अति योग्य बेटे पर यह लागू नहीं थे।
आज न्यूज 18 ने आज यह खबर देकर भोपाल से दिल्ली तक हल्ला मचा दिया है कि हनी ट्रैप में एक केंद्रीय मंत्री के संस्कारित बेटे भी जमकर हनी चाट रहे थे। महिलाओं ने अपने व्यवसाय के अनुसार केंद्रीय मंत्री के बेटे को जमकर ब्लैकमेल किया। खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने बेटे को इस कलंक से निजात दिलाने मोटी राशि महिलाओं को दी है। इतना सब होने के बाद भी केंद्रीय मंत्री के बेटे की अश्लील वीडियो एसटीएफ के हाथ लग गई है।