<no title>#आपके पीछे खड़ी है शक्ति पूरे राष्ट्र की__

#आपके पीछे खड़ी है शक्ति पूरे राष्ट्र की_


हरीश मिश्र



  •    यह समयपरिवर्तन का संधि काल का है । इस संधि परिवर्तन काल में देश में दो विचारधाराएं आमने-सामने हैं।
          एक विचारधारा वह जो 72 साल की भूलों का प्रायश्चित कर, देश के जवान के शौर्य, स्वाभिमान, राष्ट्र, संस्कृति और समाज के जागरण के लिए काम कर रहे हैं। दूसरी विचारधारा मानसिक  अंगकटे लोग की है___जो छद्म धर्मनिरपेक्षता के  कार्य कर रहे  हैं ।
         विजयदशमी पर्व पर #राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शक्ति पूजन उत्सव  उपरांत पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए  सैनिकों को संदेश दिया___लड़ रहे हैं आप सीमा पर, अकेले ही नहीं ।  आपके पीछे खड़ी है शक्ति पूरे राष्ट्र की।
          पथ संचलन उपरांत #भविष्य के शिल्पकार, राम के काज  के लिए समर्पित, युवा तरुणाई श्याम शर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, मोहित वर्मा, सचिन गौर, पंकज राय, अनुराग पंथी, अनुराग रैकवार एवं अमन शर्मा के साथ उल्लास के क्षण____।
            उल्लास के क्षण इसलिए कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में सौंप दिया।