<no title>अपने घरेलू विवाद को, क्यों मजहबी लड़ाई में तब्दील करना चाहते हो?

अपने घरेलू विवाद को, क्यों मजहबी लड़ाईमें तब्दील करना चाहते हो__


नितिन दुबे



  भोपाल से पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी के लापता होने के बाद, उस पर जो भी राजनीति और बयानबाजी हो रही है वो निंदनीय और समाज के लिए घातक है. मध्य क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी रात में 3:00 बजे घर में बताए बगैर लापता हो गई। पिता सुरेंद्र नाथ ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई .उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक समर्थकों ने शहर के कई थानों में इस बात को लेकर प्रदर्शन किया कि यह लड़की लव जिहाद के कारण घर से भागी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का हाथ है. उन्हें गिरफ्तार करो. 
 मुझे तो यह सुनकर ही शर्म आ रही है पूर्व विधायक की बेटी घर से क्यों चली गई? इसके क्या कारण थे? क्या लव जिहाद करने वाले इतने ताकतवर हैं कि वो एक पूर्व  विधायक की बेटी को अपने जाल में फंसाकर उसे 3:00 बजे रात में घर से निकलने के लिए मजबूर कर दे ? यह बात मुझे हजम नहीं हो रही है , लेकिन यह बात शहर का माहौल जरूर खराब कर रही है .मैं तो कहना चाहता हूं कि यहां लव जिहाद जैसी कोई बात नहीं है लड़की ने अपने पिता और अन्य परिजनों के ऊपर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
क्यो आप हिंदू धर्म को कायर साबित करने पर तुले हो? है..किसी की मजाल जो ऐसा करे? घर का मेटर है घर में ही सुलझा लो.
 मम्मा.  ये लव जेहाद नहीं, घरेलू जेहाद है.