राफेल के नीचे नींबू और भाजपा कार्यालय पर मटकी___

 


राफेल के नीचे नींबू और भाजपा कार्यालय पर मटकी__


हरीश मिश्र


विज्ञान कितनी भी तरक्की कर लें पर भारतीय समाज में टोटकों का अलग महत्व है । भारत ने सुरक्षा के लिए फ्रांस से राफेल विमान खरीदे और भारत के रक्षा मंत्री ने विमान के पहियों के नीचे नींबू रखें । जिसका एक महत्व है । यह एक टोटका है । 




     वहीं रायसेन में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया। इस  भवन पर मटकी बांध कर टोटका किया गया है ।
     भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से पूछा यह मटकी क्यों बांधी है ? कार्यालय पर, उन्होंने कहा " रायसेन में कुछ छद्मभाजपा नेता हैं____जो भाजपा में रहकर___चुनाव के समय भाजपा के खिलाफ काम करते हैं___ऐसे छद्मभाजपाई प्रवेश न कर सके इसके लिए मटकी का टोटका किया है ।
       अब #छद्मभाजपाइ कौन ? यह चर्चा भाजपा में जोरों पर हैं ।