<no title>बच्चों  की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर पर प्रदान करना जरूरी है- स्कूल शिक्षा मंत्री




बच्चों  की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर पर प्रदान करना जरूरी है- स्कूल शिक्षा मंत्री



रायसेन में स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री

रायसेेन-
  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन में एक अशासकीय स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शैक्षणिक गुवत्ता में सुधार के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अवसर प्रदान किए जाएं तो उनकी प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि यदि बच्चों को स्कूलों में प्रारंभ से ही बेहतर शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराया जाए, उनकी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान किया जाए, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाए तो बच्चों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है तथा वह आगे जाकर अपना, अपने माता-पिता का और देश-प्रदेश का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, चित्रकलां, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान किए जाना चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश की स्कूल शिक्षा को देश में प्रथम स्थान पर लाया जाए और इसके लिए हम महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन्हें तेजी से क्रियान्वित भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों का नवनिर्माण बेहतर तरीके से हो, उनका भविष्य उज्जवल हो तो देश-प्रदेश का विकास भी तेजी से होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने के लिए स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग शुरू की है। प्रदेश के स्कूलों के प्राचार्यो तथा अधिकारियों को दक्षिण कोरिया, बैंगलोर, नई दिल्ली भेजा गया तथा उन्होंने वहां की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन किया है। प्रदेश में पांचवी और आठवीं कक्षा को पुनः बोर्ड की परीक्षा किया गया है तथा कॉम्पडीशन एक्जाम की तैयारी के लिए स्कूलों में एनसीआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रदेश में 35 हजार से अधिक शिक्षकों का ऑनलाईन ट्रांसफर किया गया है। शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे बच्चों को और बेहतर तरीके से पढ़ा सकें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन तथा एसडीएम श्री एलके खरे भी उपस्थित थे।