शिवसेना ने कांग्रेस को चेताया

सावरकर का सम्मान होना ही चाहिए



 


शिवसेना ने कांग्रेस को चेताया



कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर के संदर्भ में दिए गए बयान पर देशभर में प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। ऐसे में शिवसेना ने भी कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए। वहां कोई समझौता नहीं।
शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को मानते हैं। आप भी वीर सावरकर का अपमान मत करो। वीर सावरकर महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि देश के दैवत हैं। सावरकर के नाम में ही राष्ट्राभिमान और स्वाभिमान है। पंडित नेहरू, महात्मा गांधी की तरह ही वीर सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन को होम कर दिया। ऐसे प्रत्येक दैवत का सम्मान करना चाहिए। यहां कोई समझौता नहीं।